-युवक को पहले सांची फिर विदिशा के प्राइवेट अस्पताल में किया भर्ती

-भोपाल विदिशा स्टेट हाइवे 18 के मुक्तापुर गांव के सामने का मामला

अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)

भोपाल विदिशा स्टेट हाइवे 18 पर एक युवक को ठंडा लेने होटल जाना उस समय महंगा पड़ गया जब उसे कार ने टक्कर मार दी। और युवक होटल पहुंचने के बजाए अस्पताल पहुंच गया। मामला सलामतपुर थाने के मुक्तापुर गांव के सामने भोपाल विदिशा हाइवे 18 का है। सलामतपुर पुलिस से मिली जानकारी अनुसार भोपाल विदिशा हाइवे पर वाटिका रेस्टोरेंट के सामने मुक्तापुर गांव से अपनी मोटरसाइकिल एमपी 40 ज़ेडएच 1133 से होटल ठंडा लेने जा रहे अरविंद पाल पिता शैतान सिंह पाल उम्र 28 वर्ष निवासी मुक्तापुर को भोपाल की और से तेज़ रफ़्तार से आ रही कार एमपी 04 सीबी 5008 के चालक ने मोटरसाइकिल के साइड में टक्कर मार दी। जिससे मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर गिर गई और चालक अरविंद पाल के पैर में गंभीर चोटें आ गईं। घायल को पहले सांची के सिविल अस्पताल में भर्ती किया गया था। उसके बाद घायल को विदिशा के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती किया गया है। जहां पर युवक का पैर फैक्चर होने के कारण प्लास्टर बांधा गया है। वहीं पुलिस ने अरविंद पाल की रिपोर्ट पर कार चालक के विरुद्ध 281, 125(ए) का मामला पंजीबद्ध कर मामले में आगे की कार्रवाई शुरू की है।

इनका कहना है।

भोपाल विदिशा स्टेट हाइवे 18 मुक्तापुर गांव के सामने 1 कार ने मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मारकर घायल कर दिया। जिसको विदिशा के एक निजी अस्पताल में रेफर किया गया है। जहां पर उसका ईलाज चल रहा है। घायल अरविंद पाल की रिपोर्ट पर कार चालक के विरूद्ध अपराध दर्ज कर लिया है।

दिनेश सिंह रघुवंशी, थाना प्रभारी सलामतपुर।

 

न्यूज़ सोर्स : अदनान खान एडिटर इन चीफ IND28