थाना क्षेत्र में होने वाले अवैध कार्यों पर लगाएंगे प्रतिबंध-दिनेश रघुवंशी
-भोपाल से आए नवागत थानेदार ने सलामतपुर थाने में दी आमद
अदनान खान सलामतपुर रायसेन। एडिटर इन चीफ IND28.COM
थाना प्रभारी देवेन्द्र पाल सिंह के तीन वर्ष पूरे होने पर उनका स्थानांतरण जिले के औबेदुल्लागंज थाने में हो गया है। उनकी जगह भोपाल जहांगीराबाद थाने से आए दिनेश सिंह रघुवंशी ने सलामतपुर थाना प्रभारी के पद पर आमद दे दी है। उन्होंने बताया कि 2017 बेच से बैतूल में ज्वानिंग की थी। उसके बाद वह भोपाल के निशातपुरा और जहांगीराबाद थाने में काफी समय तक रहे। अब उनको सलामतपुर थाने की कमान दी गई है। उनकी प्राथमिकता रहेगी कि थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले दीवानगंज, बेरखेड़ी चौराहा, कुल्हाड़ियां, जमुनिया, अम्बाडी, खोहा, शाहपुर, भरतीपुर, सरार, गीदगड़, नरखेड़ा, रातातलाई सहित सलामतपुर कस्बे में होने वाले किसी भी प्रकार के अवैध कार्यों जैसे जुआ, सट्टा, अवैध शराब बिक्री पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाया जाएगा। वहीं आपराधिक प्रवृत्ति के बदमाशों पर कार्रवाई भी की जाएगी। और आने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर पोलिंग बूथों का निरंतर निरीक्षण कर जो भी कमियां होंगी उन्हें पूरा किया जाएगा। वहीं कस्बे के सरपंच प्रतिनिधि शेर सिंह राजपूत, भाजपा नेता राकेश शर्मा, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बब्लू पठान, शानू अग्रवाल, रातातलाई सरपंच रघुवीर सिंह मीणा, चिंटू जैन, प्रदीप यादव, विजय चौकसे, संजीव यादव, प्रीतम मालवीय ने पूर्व थाना प्रभारी देवेन्द्र पाल सिंह के कार्यकाल में हुए बेहतरीन कार्यों की प्रशंसा करते हुए बताया कि उन्होंने अपने कार्यकाल में कस्बे के भोपाल-विदिशा स्टेट हाइवे 18 मुख्य मार्ग पर सीसीटीवी कैमरे लगवाएं हैं जिससे कस्बे में काफी हद तक चोरियों की घटनाओं पर विराम लग सका था। और उनके रहते थाना क्षेत्र में कभी भी साम्प्रदायिक माहौल भी खराब नही हुआ। शनिवार को स्थानीय ग्रामीणों ने श्री पाल को भावभीनी विदाई दी।