-2 साल पहले मेन गेट गिरने से बच्ची की हो चुकी है मौत, घटना के बाद भी प्रशासन ने नहीं लिया सबक

अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)

रायसेन जिले के सांची विकासखंड अंतर्गत आने वाले अम्बाड़ी गांव में 60 से 70 साल पुराने प्राथमिक शाला का भवन जर्जर हालत में खड़ा हुआ है। हालांकि यहां पर अब बच्चे नहीं पढ़ते हैं। इसी जर्जर भवन के पीछे नए भवन बने हुए हैं उनमें क्लास लगती हैं।लेकिन बच्चे इसी भवन के पास से निकलकर नए भवन में पढ़ाई करने जाते हैं। जिससे खतरा बना रहता है। वहीं 21 अप्रैल 2022 को स्कूल की एक छात्रा खेलते खेलते अन्य बच्चों के साथ इस जर्जर भवन के पास पहुंच गई थी स्कूल का मेन गेट पिलर सहित बच्ची के ऊपर गिर गया था। जिससे उसके नीचे दबकर मौके पर बच्ची की मौत हो गई थी। मगर उस हादसे में भी शासन प्रशासन ने सबक नहीं लिया और जर्जर भवन आज भी खड़ा हुआ है जो हादसों को न्यौता दे रहा है। इस जर्जर भवन के गिरने से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। जब कोई हादसा होता है तो प्रशासन औपचारिकता निभाने के लिए छोटे-छोटे कर्मचारियों पर कार्रवाई करता है। मगर ऐसे हादसे दोबारा ना हो इसके लिए प्रबंध नहीं किए जाते हैं। जिसकी वजह से कई इंसान मौत के आगोश में चले जाते हैं।

न्यूज़ सोर्स : अदनान खान एडिटर इन चीफ IND28