-रविवार को रहता है साप्ताहिक हाट बाजार का दिन, 40 से अधिक गांवों से खरीददारी करने आते हैं ग्रामीण

अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)दीवानगंज में हर रविवार को आयोजित होने वाले साप्ताहिक हाट बाजार में इस बार दीपावली की तैयारियों के चलते भारी भीड़ की संभावना है। दीपावली के मद्देनज़र इस बार बाजार में पटाखों और सजावट की दुकानों की संख्या बढ़ेगी, जिससे आने वाले खरीददारों की तादाद भी अधिक होगी। यहां हर रविवार को 40 गांवों से लोग खरीदारी के लिए आते हैं, जिससे बाजार में काफी चहल-पहल होती है। दीवानगंज ग्राम पंचायत के सरपंच गिरजेश नायक ने इस भीड़भाड़ को ध्यान में रखते हुए निवेदन किया है कि सभी नागरिक चार पहिया और भारी वाहनों का उपयोग बाजार के अंदर ना करें। इस अपील का उद्देश्य बाजार में जाम की स्थिति से बचाना है, क्योंकि भारी वाहनों की वजह से बाजार में यातायात बाधित हो जाता है और दुकानदारों सहित ग्राहकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। सरपंच ने कहा कि यदि लोग इस अपील का पालन करेंगे तो दीपावली का यह बाजार सुरक्षित और व्यवस्थित तरीके से संचालित हो सकेगा।

 

न्यूज़ सोर्स : अदनान खान एडिटर इन चीफ IND28