नसरुल्लागंज में उपजेल का जेलर 20 हज़ार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार, लोकायुक्त की कार्रवाई
सत्येंद्र जोशी सीहोर। IND28.COM
नसरुल्लागंज स्थित उपजेल का जेलर को 20हजार रुपये कि रिश्वत लेते लोकायुक्त पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है। जेलर जेल मे बंद कैंदियो को सुविधा देने के नाम पर ले रहा था रिश्वत। जेल स्थित निवास पर लोकायुक्त टीम भोपाल ने कि देर रात कि कार्रवाई। नसरुल्लागंज थाने का मामला