IND28 NEWS की ख़बर का असर : अम्बाड़ी स्कूल के पास से हटाया कचरे का ढेर
IND28 NEWS की खबर का बड़ा असर
अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)
सांची जनपद के ग्राम अम्बाड़ी के प्राथमिक व मिडिल स्कूल के बच्चों को कीचड़ और गंदगी के बीच से रोजाना स्कूल जाना उनकी मजबूरी बना हुआ था। क्योंकि ग्राम अम्बाड़ी में सरकारी स्कूल के रास्ते पर कीचड़ और गंदगी पसरी हुई है, जिससे स्कूल आने वाले बच्चे परेशान थे। इस खबर को IND28 NEWS ने प्राथमिकता के साथ 11 जुलाई गुरुवार को स्कूल के रास्ते में कीचड़ और गंदगी से बच्चे परेशान, चप्पल हाथ में रखकर स्कूल जाने को मजबूर शीर्षक के साथ प्रकाशित किया था। खबर लगने के दो दिन बाद पंचायत नींद से जागी और स्कूल जाने वाले रास्ते के घूडे को जेसीबी मशीन की मदद से साफ कराया। अम्बाड़ी गांव के ग्रामीणों व स्कूल के बच्चों ने IND28 NEWS का आभार व्यक्त किया है और कहा है कि खबर लगने के बाद ही जिम्मेदार नींद से जागे है वरना गांव के बच्चे प्रतिदिन कीचढ़ और गंदगी का सामना करते हुए स्कूल जा रहे थे।