IND28 की खबर का असर, 2 साल से बंद नल जल योजना हुई शुरू
अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28.COM हर खबर पर पैनी नज़र)
सांची विकासखंड के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत शाहपुर के ग्राम मादा में 2 साल पहले सड़कों को खोदकर पाइपलाइन बिछाई गई थी और घर-घर पानी देने का वादा किया गया था।मगर ग्राम मादा में 2 साल बीतने के बाद भी घर-घर पानी नहीं पहुंच रहा था। जिससे ग्रामीण पानी के लिए यहां वहां भटक रहे थे। और ग्रामीणों में नाराजगी देखी जा रही थी। इस समस्या को IND28 ने प्रमुखता के साथ 3 मई को ग्राम मादा में 2 साल बाद भी शुरू नही हुई नल जल योजना शीर्षक के साथ प्रकाशित किया था। खबर प्रकाशित होने के कुछ दिन बाद ही पीएचई विभाग नींद से जागा और ठेकेदार ने बोर में मोटर डलवाकर नज जल योजना शुरू कर दी। समस्या का समाधान होने पर गांव की सरोज बाई, सकीना बी, गंगा बाई, शकुंतला बाई , शगुन बाई ने IND28 को धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया है।