IND28 की खबर का असर: बिजली विभाग नें बदला टूटा हुआ पोल
सतीश मैथिल सांचेत रायसेन। (IND28.COM हर खबर पर पैनी नज़र)
बीते कई महीनों से स्थानीय लोगों के लिए चिंता का कारण बने हाईटेंशन लाइन के टूटे पोल के सम्बन्ध में IND28.COM ने प्रमुखता के साथ प्रकाशित किया था। जिसके बाद विद्युत कंपनी नें रात के अँधेरे में बिजली का पोल बदल दिया। दरअसल खंडेरा से एक किलोमिटर दूर सांचेत रोड़ पर लगा हाईटेंशन लाइन का विधुत पोल स्थानीय लोगों की चिंता का कारण बना था। कई जगह से टूटे पोल पर हाई टेंशन लाइन का करंट दौड़ रहा था। यदि पोल गिरता तो कोई हादसा भी हो सकता था। कुछ दिन पहले इस समस्या की खबर प्रमुखता के साथ IND28.COM नें विद्युत कंपनी को नहीं दिख रहा टूटा पोल, दौड़ रहा मौत का करंट शीर्षक के साथ प्रकाशित किया था। जिसके बाद बिजली कंपनी के अधिकारी हरकत में आए। आखिर ना उम्मीद हो चुके स्थानीय रहवासियों की उम्मीद IND28.COM की पहल पर पूरी हुई। और देर शाम बिजली विभाग के कर्मियों नें टूटा पोल हटाकर नया पोल लगा दिया। अब स्थानीय रहवासियों ने समस्या का समाधान कराने के लिए IND28.COM न्यूज़ वेबसाइट का आभार व्यक्त किया है।