अदनान खान सलामतपुर रायसेन। प्रधान संपादक IND28.COM

सांची विकासखंड के ग्राम पंचायत अम्बाडी के अंतर्गत आने वाले गांव बांसिया में चंद दिन पहले ही जल जीवन मिशन के तहत नल-जल योजना का शुभारंभ हुआ था और 1 हफ्ते भी ग्रामीण इसका लाभ नहीं ले पाए थे कि मोटर जल गई थी।जिम्मेदारों द्वारा इस और ध्यान भी नहीं दिया जा रहा था। ऐसी भीषण गर्मी में ग्रामीण परेशान हो रहे थे। क्योंकि गांव में मात्र एक ही हैंडसम है वह भी खराब था। ऐसे में ग्रामीण दूर दूर से पानी लाने को मजबूर थे। इस समस्या को IND28.COM ने सोमवार को बांसिया गांव में नल जल योजना बाधित, हैंडपंप भी खराब, पानी की किल्लत से ग्रामीण परेशान, ज़िम्मेदार नही दे रहे ध्यान  शीर्षक के साथ प्रमुखता से प्रकाशित की थी। खबर लगने के बाद ही मामला अम्बाडी ग्राम पंचायत सरपंच प्रतिनिधि रमेश कुमार के संज्ञान में आया और उन्होंने तुरंत पीएचई के ठेकेदार से संपर्क किया। और जली हुई मोटर को निकलवाकर नई मोटर बोर में डलवा कर नल जल योजना को चालू करवाया। जिससे ऐसी भीषण गर्मी में ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। ग्रामीणों का कहना है कि कई दिन से वह परेशान हो रहे थे। अब नई मोटर बोर में डलने से घरों तक पानी भी आने लगा है। जिससे उन्हें काफी राहत मिली है।समस्या का समाधान होने पर फूल बाई, कुंती बाई, भगवान सिंह, हिम्मत सिंह सहित अन्य ग्राम वासियों ने IND28.COM वेबसाइट का आभर व्यक्त किया है।


न्यूज़ सोर्स : अदनान खान प्रधान संपादक IND28.COM