भोपाल कोलार सिक्सलेन प्रोजेक्ट में बाधा बन रहे 36 मकान-20 दुकानें हटाईं
अदनान खान भोपाल। IND28.COM
भोपाल कोलार सिक्सलेन प्रोजेक्ट में बाधा बन रहे 36 मकान और 20 दुकानों को हटा दिया गया है। ये सभी रेस्ट हाउस तिराहे पर थे। जिन्हें हटाने को लेकर तीन दिन पहले भारी हंगामा भी हो चुका है। इसके बाद पुलिस के साये में इन्हें हटाया गया। हालांकि, कुछ कब्जे ऐसे भी हैं, जिनमें आधे मकान ही टूटे हैं। इस कारण कई परिवार परेशान हैं। जिला प्रशासन इनका सर्वे करा रहा है।कुल 222 करोड़ रुपए में कोलार रेस्ट हाउस से गोल जोड़ तक 15.10 किलोमीटर लंबा सिक्सलेन बनाया जा रहा है। गोल जोड़ की तरफ रोड का चौड़ीकरण किया जा रहा है तो आधा दर्जन पुल-पुलियाएं भी बनाई जा रही है। गोल जोड़ से बीमाकुंज तक अतिक्रमण को लेकर खास दिक्कत नहीं है, लेकिन कोलार गेस्ट हाउस तिराहे तक कई अतिक्रमण है। तिराहे पर झुग्गियां भी बनी हुई हैं। जिसे 15 दिन में हटाया जा चुका है। हालांकि, नोटिस एक महीने पहले ही दिए जा चुके थे। बावजूद शुक्रवार को यहां हंगामा हुआ था और दो पटवारियों से मारपीट की गई थी।