वसीम कुरैशी सांची रायसेन। (IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)

कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सांची की छात्रा पूनम पाल को भोपाल ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर अजीत सिंह कर कर्नल विकास गुप्ता (शौर्य चक्र) एडम ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल सनी वेद द्वारा बेस्ट क्रेडिट अवार्ड दिया गया।यह कार्यक्रम 14 एमपी बटालियन विदिशा में आयोजित किया गया और कैडेट को सम्मानित किया गया इस कार्यक्रम में एएनओ रश्मि पाठक भी उपस्थित थी । छात्र की इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्राचार्य संजय अग्रवाल, फर्स्ट ऑफिसर रश्मि पाठक एवं समस्त स्टाफ ने बधाई दी।

न्यूज़ सोर्स : अदनान खान एडिटर इन चीफ IND28