सेमरा कब्रिस्तान में अज्ञात लोगों द्वारा फैलाई जा रही गंदगी को लेकर मुस्लिम समाज ने कलेक्टर को दिया ज्ञापन
अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28.COM हर खबर पर पैनी नज़र)
रायसेन जिले के सांची विकासखंड के अंतर्गत आने वाले ग्राम सेमरा के कब्रिस्तान में अज्ञात लोगों द्वारा मृत पशुओं के शव फेंके जाते हैं। जिससे कब्रिस्तान में आने वाले लोगों को बदबू की वजह से काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। विगत दो दिन पहले इसी मामलों को लेकर पंचायत के सरपंच को ज्ञापन सोपा गया था। वहीं अब इसी मामले में रायसेन कलेक्ट्रेट कार्यालय में पहुंचकर समाज के लोगों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर कब्रिस्तान में गंदगी फैलाने वाले लोगों पर कार्रवाई की मांग करते हुए तार फेंसिंग एवं कब्रिस्तान की जगह पर हो रहे अतिक्रमण को हटाने की मांग भी की है।