समाज के खिलाफ सोशल मीडिया पर हुई अभद्र टिप्पणी से नाराज लोग पहुंचे दीवानगंज पुलिस चौकी, कार्रवाई की मांग
अदनान खान सलामतपुर रायसेन। एडिटर इन चीफ IND28.COM
रायसेन जिले के दीवानगंज क्षेत्र में साहू समाज, ठाकुर समाज और मीणा समाज को लेकर सोशल मीडिया के माध्यम से अभद्र टिप्पणी करने वाले अज्ञात व्यक्ति पर कारवाई की मांग को लेकर देर शाम को दीवानगंज पुलिस चौकी में अम्बाड़ी गांव के साहू समाज ठाकुर समाज एवं अन्य समाज के लोगों ने शिकायती आवेदन दिया है। उनके द्वारा बताया गया कि सोशल मीडिया के माध्यम से समाज के प्रति अभद्र भाषा का प्रयोग कर तीनों समाज को लेकर अभद्र टिप्पणी की गई है। जो काफी निंदनीय है। समाज को आपस में लड़ने के लिए षड्यंत्र रचा जा रहा है। ऐसे व्यक्ति पर सख्त कारवाई होना चाहिए। वहीं दीवानगंज चौकी प्रभारी बीरबल सिंह ने समाज के सभी लोगों को उक्त अज्ञात व्यक्ति पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। इस मौके पर अम्बाड़ी सरपंच प्रतिनिधि रमेश कुमार अहिरवार सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।