अदनान खान सांची रायसेन। प्रधान संपादक IND28.COM

सहकारी संस्थाओं में किसानों को शिविर के माध्यम से ब्याज ऋण माफी योजना की जानकारी दी जा रही है। इसी कड़ी में कृषक साख सहकारी समिति सांची में मुख्यमंत्री ब्याज ऋण माफी योजना वर्ष 2023  के तहत संस्था कार्यालय में शिविर लगाकर किसानों से ब्याज ऋण माफी के आवेदन के घोषणा पत्र भरवाए गए। शिविर में मौजूद नगर पंचायत सांची अध्यक्ष पप्पू रेवाराम अहिरवार ने बताया कि मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना का शुभारंभ सीएम शिवराज सिंह चौहान द्वारा रविवार 14 मय को सागर से किया गया है। इस योजना में ग्यारह लाख से अधिक किसानों का 2123 करोड़ राशि का ब्याज माफ किया जाएगा। और उन्होंने बताया कि जो किसान फसल ऋण के डिफाल्टर हो गए हैं और खाद बीज भी नहीं उठा पा रहे हैं सरकार उनका ब्याज माफ करने की योजना लाई है। सभी किसानों के ब्याज की राशि सरकार भरेगी। शिविर में पार्षद अमित जोशी, संस्था सांची के प्रशासक पूनम भट्टी, संस्था प्रबंधक नरेश राजपूत एवं संस्था का समस्त स्टाफ और आसपास क्षेत्र के किसानों की उपस्थिति गरिमा पूर्ण रही।

न्यूज़ सोर्स : अदनान खान प्रधान संपादक IND28.COM