घर से नाराज होकर निकले एक 11 वर्षीय बच्चों को दीवानगंज पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मिलवाया परिजनों से, परिजनों ने पुलिस का किया आभार व्यक्त
अदनान खान सलामतपुर रायसेन। एडिटर इन चीफ IND28.COM
दीवानगंज चौकी पुलिस ने एक बच्चे को उसके परिवार से मिलवाया है। बता दें कि रविवार की शाम भोपाल विदिशा हाईवे पर एक अबोध बालक अपने परिवार से नाराज होकर दीवानगंज पहुंच गया था । 11 साल के बच्चे को अकेले इधर-उधर भटकता देख आसपास के लोगों ने उसे दीवानगंज चौकी पुलिस के सुपुर्द कर दिया। रायसेन पुलिस एसडीओपी एवं थाना प्रभारी सलामतपुर देवेन्द्र पाल सिंह के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी बीरबल सिंह एवं पुलिस स्टाफ प्रधान आरक्षक दिलीप यादव, प्रधान आरक्षक लखपत सिंह, रघुवंशी आरक्षक सूरज वर्मा की तत्परता के कारण कुछ देर में बच्चे के परिजनों का पता लगा लिया गया। बच्चा भोपाल के लाम्बाखेड़ा का निकला और बच्चे के परिजनों को पुलिस ने फोन लगाया। बच्चे के परिजन तुरंत दीवानगंज पुलिस चौकी पहुंचे। जहां बच्चे के परिजनों ने बताया कि बच्चा सुबह से ही घर से निकल गया था। बच्चे को किसी ने भी कोई डांट फटकार नहीं लगाई थी और वह सुबह से ही उसको ढूंढ रहे थे। जब दीवानगंज पुलिस का फोन आया तो वह दीवानगंज पहुंचे उन्होंने पुलिस का भी आभार व्यक्त किया है।पुलिस ने बच्चा परिजनों के सुपुर्द कर दिया। बता दें कि पूर्व में भी दीवानगंज पुलिस ने दो घर से रास्ता भटके बच्चों को उनके उनके परिजनों से मिलवाया था।