संकुल केंद्र सांचेत में ओलंपियाड परीक्षा में बच्चों ने बढ़-चढ़कर कर लिया भाग
सतीश मैथिल सांचेत रायसेन। (IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)
संकुल केंद्र शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सांचेत अंतर्गत आने वाले सभी जन शिक्षा केंद्र सांचेत, नरवर एवं मूरैलकला में ओलंपियाड परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुई। संकुल केंद्र के सभी विद्यालयों से कक्षा 2 से 5 तक परीक्षा हेतु कुल नामांकित 636 बच्चों में से 547 एवं कक्षा 6 से 8 में कुल नामांकित 395 में से 340 बच्चे परीक्षा में सम्मिलित हुए, परीक्षा केंद्रों पर बच्चे परीक्षा के नियत समय से पूर्व उपस्थित हो गए थे, बच्चों में परीक्षा के प्रति काफी उत्साह देखा गया बच्चों से पूछने पर पाया कि इस प्रकार की परीक्षा से उनके सामान्य एवं विषयगत ज्ञान में वृद्धि के साथ भविष्य में आयोजित होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी का अनुभव प्राप्त हुआ है,बच्चों के साथ आए हुए पालकों ने भी उक्त परीक्षा की सराहना करते हुए परीक्षा केंद्र की व्यवस्थाओं की प्रशंसा की, परीक्षा के बाद सभी बच्चों को भोजन कराया गया, भोजन के उपरांत बच्चे अपने-अपने घर के लिए रवाना हुए |संकुल प्राचार्य के एस राठौरिया एवं जनशिक्षक रघुवीर सिंह भदौरिया, दीपक शाक्या ने सभी परीक्षा केंद्रों के लिए केंद्र अध्यक्ष, सहायक केंद्र अध्यक्ष, एवं पर्यवेक्षकों की विधिवत नियुक्ति कर परीक्षा को विधिवत संपन्न कराया | जिसमें परीक्षा केंद्र सांचेत में 18 पर्यवेक्षक, नरवर में 23 पर्यवेक्षक एवं मूरैलकला में 18 पर्यवेक्षक ड्यूटी पर लगाए गए |उक्त परीक्षा की व्यवस्था एवं परीक्षा के सफल आयोजन में सभी जनशिक्षकों का अभूतपूर्व योगदान रहा |