प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर विश्व विख्यात कथा व्यास पूज्य इंद्रेश महाराज ने दी शुभकामनाएं एवं बधाई
सतीश मैथिल सांचेत रायसेन। (IND28.COM हर खबर पर पैनी नज़र)
वटेश्वर भागवत सेवा संस्थान के तत्वावधान में विश्व विख्यात कथा वाचक इंद्रेश उपाध्याय की मधुर वाणी में चल रही श्री मद्भागवत में प्रसिद्ध कथा वाचक अंकित कृष्ण तेनगुरिया बटुक जी द्वारा ब्रम्ह संगोष्ठी एवं ब्रम्ह भोज का आयोजन हुआ। जिसमें समस्त ब्राम्हणों ने मध्य प्रदेश विद्वत परिषद का गठन किया और प्रसिद्ध कथा वाचक आचार्य पीलेश कृष्ण शास्त्री को मध्य प्रदेश विद्वत परिषद का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया पुजारी महासभा के संस्थापक एवं अध्यक्ष प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित संजय राज पुरोहित ने बताया की तिथि, पर्व ग्रहण आदि को लेकर सभी लोगो के मन में एक संशय बना रहता है। कभी कभी दो दो तिथि पर्व आदि विद्वानों के द्वारा बताए जाते है जिससे लोगो के मन में भ्रम उत्पन्न होता है। इसी विषय को ध्यान में रखते हुए समस्त विद्वानों की सहमति में पुजारी महासभा द्वारा मध्य प्रदेश विद्वत परिषद की स्थापना की गई है। जिसके माध्यम से एक तिथि एक पर्व आदि का निर्णय परिषद के विद्वानों द्वारा किया जाए तथा लोगो तक एक ही तिथि ,पर्व आदि का निर्णय पहुंचाया जाए जिससे सनातनी भाई बहन एक दिन ही तिथि पर्व आदि मना सकें पुरोहित जी नही कहा की सभी ब्राम्हण विद्वानों की सहमति से मध्य प्रदेश विद्वत परिषद का प्रदेश अध्यक्ष ज्योतिष, कर्मकांड, एवं प्रसिद्ध कथा वाचक पंडित पीलेश कृष्ण को बनाया गया है। इस अवसर पर समस्त क्षेत्रीय ब्राम्हण विद्वानों सहित विश्व विख्यात कथा व्यास पूज्य इंद्रेश उपाध्याय द्वारा पीलेश कृष्ण शास्त्री की माला एवं गमछा पहना कर शुभकामनाएं एवं बधाई दी गई।