मसर्रत सुल्तान बनीं आजाद अध्यापक सांची ब्लॉक अध्यक्ष,मनोनयन पर दी बधाई
वसीम कुरैशी सांची रायसेन। (IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)
आजाद अध्यापक शिक्षक संघ ब्लॉक इकाई सांची की बैठक रोज वैली स्कूल रायसेन में आयोजित की गई।जिसमें संगठन के प्रांत अध्यक्ष भरत पटेल के दिशा निर्देश अनुसार दिसंबर 22 तारीख को भोपाल में होने वाले विशाल कार्यक्रम मैं अधिक से अधिक शिक्षक पहुंचे ।इसकी बिंदुवार चर्चा की गई ।संगठन के प्रांतीय उपाध्यक्ष सीताराम रैकवार की सहमति से संगठन को मजबूत करने के लिए आजाद अध्यापक शिक्षक संघ महिला का प्रकोष्ठ ब्लॉक सांची का गठन किया गया। जिसमें अध्यापक मसर्रत सुल्तान को सांची ब्लॉक अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ बनाया गया। श्रीमती सुल्तान को सभी शुभचितकों ने खुशी का इजहार कर बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की।बधाई देने वालों में चंदन सिंह गौर, बने सिंह वर्मा, राजकुमार खत्री भंवर मौर्य,राजेंद्र सिंह बघेल ब्लॉक अध्यक्ष आजाद अध्यापक शिक्षक संघ सांची सहित आजाद अध्यापक के सभी संघ शामिल हैं।