-पहले भी समाज के लोग सरपंच सहित पूर्व कलेक्टर को कर चुके हैं शिकायत

-अधिकारियों की लापरवाही के चलते बने हुए हैं ऐसे हालात

अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)

सांची विकासखंड के अंतर्गत आने वाले सैमरा गांव के मुस्लिम समाज के लोगों ने मंगलवार को रायसेन कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर कब्रिस्तान की दुर्दशा को लेकर जिला प्रशासन से गुहार लगाई है। उन्होंने कलेक्टर को एक ज्ञापन सौंपते हुए मांग की कि गांव में स्थित कब्रिस्तान का सीमांकन किया जाए, जो वर्तमान में अतिक्रमण की चपेट में है। ग्रामीणों ने बताया कि कब्रिस्तान की जमीन पर लोग मृत मवेशी फेंक जाते हैं और आसपास कचरा व गंदगी डालते हैं, जिससे वहां बदबू फैल जाती है और कब्रिस्तान जाना मुश्किल हो जाता है। समाज के लोगों को धार्मिक रीति-रिवाजों के निर्वहन में काफी परेशानी होती है।ज्ञापन के माध्यम से ग्रामीणों ने कब्रिस्तान की सीमाएं स्पष्ट कर तार फेंसिंग कराने की मांग की, जिससे उसकी पवित्रता बनी रहे और भविष्य में किसी प्रकार का अतिक्रमण न हो। इस दौरान बड़ी संख्या में समाज के लोग और ग्रामीण मौजूद रहे।

पूर्व में भी दे चुके हैं ज्ञापन, अब तक नही हुई सुनवाई--इस संबंध में ग्रामीणों ने कुछ समय पूर्व भी एकत्रित होकर पूर्व रायसेन कलेक्टर सहित सेमरा पंचायत के सरपंच भानू लोधी एवं पड़ोस की पंचायत अम्बाड़ी के सरपंच प्रतिनिधि रमेश कुमार को ज्ञापन सौंपकर कब्रिस्तान में मृत मवेशियों के शव फेकने एवं गंदगी फैलाने वालों पर कार्यवाही की मांग की थी। और वहीं उन्होंने कब्रिस्तान में तार फेंसिंग भी करने की मांग भी की थी । इस मौके पर बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग मौजूद थे। लेकिन इतने समय बाद भी समस्या का समाधान नही हुआ है। अब मुस्लिम समाज को रायसेन जिले के नए कलेक्टर अरुण कुमार विश्वकर्मा से पूरी उम्मीद है कि वह उनकी समस्या को गंभीरता से लेकर उसका समाधान करेंगे।

न्यूज़ सोर्स : अदनान खान एडिटर इन चीफ IND28