अदनान खान सलामतपुर रायसेन। एडिटर इन चीफ IND28.COM

विद्युत वितरण कंपनी सलामतपुर सांची के जूनियर इंजीनियर मनीष श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि ट्रांसमिशन कंपनी द्वारा 33 केवी दीवानगंज फीडर के अंतर्गत पावर ट्रांसफार्मर रखने हेतु कार्य किया जाना है। जिसकी वजह से रविवार सुबह 12 बजे से दोपहर 3 बजे तक तीन घंटे के लिए मेढ़की फीडर और मुडियाखेड़ा फीडर का मेंटेनेंस प्रोग्राम है। जिसके कारण आसपास क्षेत्रों सलामतपुर कस्बा, सुनारी, रातातलाई, ढकना, चपना, सुखासेन, मेढ़की चौराहा, मुडियाखेड़ा, भरतीपुर, मादा सहित सभी गांव की विद्युत सप्लाई बंद रहेंगी। विद्युत वितरण कंपनी के जूनियर इंजीनियर मनीष श्रीवास्तव ने सभी उपभोक्ताओं से अपील करी है कि समय से पूर्व अपने आवश्यक कार्य पूर्ण कर लें।

 

न्यूज़ सोर्स : अदनान खान एडिटर इन चीफ IND28.COM