नगर सहित आसपास क्षेत्रों में रविवार को मेंटेनेंस के चलते 8 घंटे बंद रहेगी विद्युत सप्लाई
अदनान खान सलामतपुर रायसेन। एडिटर इन चीफ IND28.COM
विद्युत वितरण कंपनी सलामतपुर सांची के जूनियर इंजीनियर मनीष श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि ट्रांसमिशन कंपनी द्वारा 33 केवी दीवानगंज लाईन का मेंटेनेंस परमिट रहेगा। जिसकी वजह से रविवार 24 सितंबर को सुबह नो बजे से शाम पांच बजे तक आठ घंटे के लिए बिजली बंद रहेगी। जिसके कारण आसपास क्षेत्रों सलामतपुर कस्बा, सुनारी, रातातलाई, ढकना, चपना, सुखासेन, मेढ़की चौराहा आदि गांव और पंप फीडर की बिजली सप्लाई बंद रहेगी। विद्युत वितरण कंपनी के जूनियर इंजीनियर मनीष श्रीवास्तव ने सभी उपभोक्ताओं से अपील करी है कि समय से पूर्व अपने आवश्यक कार्य पूर्ण कर लें।