-इस अवसर पर बारात में उमड़े भक्त

वसीम कुरैशी सांची रायसेन। (IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)

इस नगर में लगातार चल रही रामलीला में भगवान श्रीराम की बारात निकाली गई। जो पूरे नगर से होते हुए कानाखेडा पहुंची एवं वापस पुनः रामलीला मैदान पहुंची। इस बारात में श्रद्धालुओं की खासी भीड़ उमड पडी।जानकारी के अनुसार रामलीला मैदान से तैयार होकर भगवान श्रीराम की बारात निकाली गई इस बारात मैं श्रद्धालुओं की भारी भीड़ दिखाई दी ।इस बारात मे बैडबाजे आतिशबाजी के साथ नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए बस स्टैंड हनुमान मंदिर कानाखेडा से होते हुए वापस रामलीला मैदान पहुंची। भगवान श्रीराम की बारात का जगह जगह पूजा अर्चना करते हुए भव्य स्वागत किया गया। तथा बारात पर पुष्प वर्षा हुई नगर परिषद के सामने अध्यक्ष पप्पू रेवाराम ने भगवान श्रीराम की पूजा अर्चना करते हुए स्वागत किया इसके बाद बारात बस स्टैंड पहुंची। जहाँ जगह जगह भव्य स्वागत किया गया वहीं किन्नरों ने नृत्य करते हुए भगवान श्रीराम का पुष्प गुच्छ करते हुए स्वागत किया। वहीं भूरा शर्मा की दुकान सामने डॉ जीसी गोतम, अंकित महतो, वसीम कुरैशी, इंद्रेश राठौर, डालचंद अहिरवार आदि ने स्वागत किया। इस अवसर पर भारी भीड़ उमड पडी ।इसके बाद बारात हनुमान मंदिर कानाखेडा पहुंची तथा कानाखेडा के अंतिम छोर तक पहुंच कर वापस लौटी एवं सीधे रामलीला मैदान पहुची ।आज भगवान श्री राम की बारात का मंचन किया गया ।यह रामलीला कार्यक्रम रामलीला समीति के तत्वाधान मे आयोजित किया जा रहा है ।बारात के साथ युवा अपनी कलाओं का प्रर्दशन करते चल रहे थे ।इस अवसर पर नगर पूरी तरह भगवान श्री राम के नारों से गुंजायमान हो गया ।एवं पूरा नगर राममय हो उठा ।इस अवसर पर सुरक्षा के कडे इंतजाम किये गए थे बडी संख्या में पुलिस बारात के साथ चल रही थी ।

न्यूज़ सोर्स : IND28 हर खबर पर पैनी नज़र