श्री कृष्ण बारात का किया भव्य स्वागत
वसीम कुरैशी सांची रायसेन। (IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)
मांविजयासैन सेवा समिति के तत्वावधान गौ भागवत कथा का आयोजन आज छटवें दिन रामलीला मैदान में आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत आज श्री कृष्ण बारात निकाली गई। जिसका धूमधाम से स्वागत किया है।मोतियाकुआ स्थित शिवमंदिर से बारात निकाली गई इस अवसर पर नप अध्यक्ष पप्पू रेवाराम ने भव्य स्वागत किया। एवं बासोदा सरकार के कथा स्थान पर आगमन होने पर पाठक महाराज का भव्य स्वागत अध्यक्ष रैवाराम द्वारा किया गया एवं आशीर्वाद लिया ।