मरघटिया महावीर मंदिर से निकली श्रीराम बारात
सतीश मैथिल सांचेत रायसेन। (IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)
भोपाल में 65 वर्षों से लगातार राम बारात निकाली जा रही है। मरघटिया महावीर मंदिर अयोध्या से होते हुए शहर के विभिन्न मार्गो से भोपाल टॉकीज भारत टॉकीज बस स्टैंड तो होते हुए जनकपुरी पहुंचेगी। इस अवसर पर बाबा कन्हैया दास महाराज पंडित नवल मिश्रा सुदामा शर्मा ने बताया की ये राम बारात हर वर्ष लगातार 65 वर्ष से निकाली जा रही है। सुसज्जित रथ पर सीता को ब्याहने निकले राम पुष्पवर्षा के बीच स्वयंवर में गूंजे बधाई गीत सोमवार को नवरात्र की पंचमी भक्तों के लिए खास रही। मां दुर्गा की भक्ति के बीच उन्हें भगवान राम की अलौकिक बारात के दर्शन भी हुए। पुराना शहर के मरघटिया महावीर मंदिर शाहजहांनाबाद से परंपरागत राम बारात चल समारोह निकाला गया। इसमें भगवान राम के सुसज्जित रथ, झांकियां बैंड और नृतक दल आकर्षण का केंद्र थे। बारात का रास्ते में कई स्थानों पर आरती उतार कर स्वागत किया गया। रंगारंग आतिशबाजी और जयकारों के बीच जवाहर चौक जनकपुरी में बारात की अगवानी की गई। सीता स्वयंवर के दौरान लोगों ने पुष्पवर्षा और करतल ध्वनि कर खुशी का इजहार किया। महिलाओं ने बधाई गीत गाए। लड्डू भी बांटे गए।