सतीश मैथिल/अभिषेक लोधी सांचेत रायसेन। IND28.COM 

कस्बा सांचेत में बीते 15 दिनों से बारिश नहीं हुई है। जिससे धान के गढ़ों में दरारें पड़ रही हैं। किसानों को तेज बरसात का इंतजार है। जबकि प्रदेश में कई जगह जोरदार बारिश हो रही है, बाढ़ भी आ रही हे। वहीं सांचेत में बीते 15 दिन से अच्छी बारिश नहीं हुई है। जिससे धान के गढ़ों में दरारें पड़ने लगी हैं। किसानों की चिंता बढ़ने लगी है। हालांकि अभी खेतों की नमी और छुट-पुट बारिश से फसलें जिंदा हैं। लेकिन यदि बारिश कुछ दिन और नहीं होती है तो फसलों को नुकसान का खतरा बढ़ जाएगा। किसानों को तेज बारिश का इंतजार है। बताया जाता है कि बीते 15 दिन से जिले में खंड बारिश हो रही है। जिसमें एक दिन कहीं बारिश होती है तो दूसरे दिन कहीं ओर। इससे खेतों में नमी बनी हुई है। हालांकि जिस तरह सुबह बादल छाते हैं, उस मान से बारिश नहीं हो रही है। यह मौसम फसलों के साथ सेहत पर भी खतरा बन रहा है। जिले में अब तक 520.6 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है।

किसानों का दर्द बारिश नहीं होने से प्रभावित हो रही धान की फसल-----खंडेरा के किसान भीम बघेल और डावर के किसान राजेश बघेल, संतोष बघेल, सुनील बघेल ने बताया अब तक जो बारिश हुई थी वह सिर्फ ना के बराबर हुई है, किसान धान के गढ़ों में ट्यूबवेल से पानी भर रहे हैं, जो की धूप की वजह से गर्म हो जाता है और गर्म पानी से भी धान को नुकसान हो सकता है।बारिश नहीं होने की वजह से धान के रोपा का काम बंद हो गया है, जो धान लग चुकी है,उसमें भी पानी की आवश्यकता लग रही है, अगली धान की रोपाई तब होगी जब बारिश होगी वही बारिश नहीं होने से उमस से भी लोग परेशान हो रहे हैं।

 

न्यूज़ सोर्स : IND28.COM