सांचेत खंडेरा डावर के किसानों की गेहूं की फसल हुई आड़ी
सतीश मैथिल/अभिषेक लोधी सांचेत रायसेन। (IND28.COM हर खबर पर पैनी नज़र)
कस्बा सांचेत, डावर और खंडेरा में मंगलवार को बेमौसम बरसात ने किसानों की परेशानी बढ़ा दी है। किसानों को बेमौसम बारिश की वजह से गेहूं की चमक फीकी पड़ने का डर सता रहा है। रायसेन जिले सहित आसपास में मंगलवार को आंधी बारिश और ओलों की वजह से फसलों को काफी नुकसान हुआ। बेमौसम बारिश का दौर शाम चार बजे से आधे घंटे तक तेज बारिश के साथ बेर के बराबर ओले गिरे जिससे किसानों का बहुत नुकसान हुआ है। खेतों में खड़ी फसल कटने का इंतजार कर रही है सांचेत डावर खंडेरा सहित आधा दर्जन से अधिक ग्रामों में हवाओं के साथ ओलावृष्टि और बारिश हुई। तेज हवा, बारिश और ओलों की वजह से खेतों में खड़ी किसानों की फसलें आड़ी हो गईं।बेमौसम बरसात से खड़ी फसल आड़ी होने से किसानों को बेमौसम बारिश का खामियाजा भुगतना पड़ा है। बारिश की वजह से गेहूं की चमक फीकी पड़ जाएगी।