क्षेत्र में तेज़ हवा के हुई 1 घंटे बारिश, कई गांवों में फसलें हुई आड़ी
अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28.COM हर खबर पर पैनी नज़र)
मध्यप्रदेश में ओले बारिश का स्ट्रांग सिस्टम एक्टिव हो गया है। जिससे क्षेत्र में मंगलवार को दोपहर लगभग 4 बजे अचानक काली घटा छाने से अंधेरा हो गया। और तेज़ हवा के साथ बारिश शुरू हो गई। यह बारिश एक घंटे तक रुक-रुककर होती रही। तेज़ हवा की वजह से बिजली सप्लाई भी बंद हो गई। बारिश औऱ तेज़ हवा चलने से किसानों की चिंता बढ़ गई है। क्योंकि हवा से गेंहू की फसल आड़ी हो रही है ओर भारी नुकसान होने का अंदेशा भी है। सुनारी, रातातलाई, बेरखेड़ी चौराहा, रतनपुर, कटसारी, बागोद, शाहपुर, मेढ़की, भरतीपुर, गाडरखेड़ी, कचनारिया, सोजना गांव में कई किसानों की फसलें बारिश से आड़ी हो गई है। वहीं बताया जा रहा है कि बिहार के आसपास और छत्तीसगढ़ से तेलंगाना तक ट्रफ लाइन गुजर रही है। प्रति चक्रवात की वजह से आंधप्रदेश और ओडिशा तट के आसपास हवाएं भी चल रही हैं, जिससे मध्यप्रदेश के दक्षिण-पूर्वी हिस्से में नमी आ रही है। इस कारण प्रदेश में तेज बारिश, ओले और आंधी का दौर जारी है।