-धोखाधड़ी की शिकायत मिलते ही मौके पर पहुंची सूखीसेवनिया पुलिस

-सुबह 10 बजे से 2बजे तक चलता रहा हंगामा, महिलाएं बच्चे हुए परेशान

अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)

यात्री बस की ट्रैवल एजेंसी द्वारा यात्रियों के साथ धोखाधड़ी करने का एक मामला शनिवार को सामने आया है। उत्तर प्रदेश के लखनऊ से चार्टर्ड बस में बैठी सवारियों के साथ धोखाधड़ी की गई। चार्टर्ड बस में यात्री अलग-अलग स्थान पर जाने के लिए बैठे थे। जिनमें महाराष्ट्र, ब्यावर, पुणे, इंदौर, आदि के यात्री शामिल थे। जब भोपाल विदिशा हाईवे 18 के देहरी गांव के पास चार्टर्ड बस पहुंची तो यात्रियों को संदेह हुआ। क्योंकि जिस रूट पर बस चल रही थी यह रूट उनका था ही नहीं, यात्रियों ने बस रुकवाकर इस मामले में ड्राइवर से बात की तो ड्राइवर का कहना था कि वह सभी सवारियों को भोपाल छोड़ेगा। जबकि भोपाल की सिर्फ एक ही सवारी बस में सवार थी। इस बात को लेकर यात्री भड़क गए यात्रियों का कहना था कि उन्होंने तो अपने स्थान पर जाने के लिए किराया पूरा दिया है। तो उनको आधे रास्ते में क्यों छोड़ा जा रहा है। जब टिकट पर लिखे ट्रैवल एजेंट के नंबर पर फोन लगाया तो फोन नम्बर भी गलत पाया गया। मौके पर सूखी सेवनिया थाना पुलिस भी पहुंची और काफी देर तक हंगामा चलता रहा। सुबह 10:00 बजे से दोपहर के 2:00 बज गए। इस दौरान महिलाएं और छोटे-छोटे बच्चे परेशान होते दिखाई दिए। फिर पुलिस चार्टर्ड बस को सूखी सेवनिया थाना ले गई। इस दौरान बस में सवार अरमान खान, राजकुमारी राठौर और चांदनी ने बताया कि हमारे साथ धोखाधड़ी की गई है। हम सभी लोग उत्तर प्रदेश के लखनऊ शहर से अंश ट्रेवल्स की मां रीवा चार्टर्ड बस यूपी78 एफटी 3590 में सवार होकर इंदौर, महाराष्ट्र, पुणे सहित अन्य शहरों में जा रहे थे। लेकिन ट्रेवल्स संचालक की धोखाधड़ी के चलते उसने ड्राइवर से सभी सवारियों को भोपाल छोड़ने का बोला। हमारे साथ धोखा किया गया है। इस मामले में ट्रेवल्स संचालक पर कार्रवाई होना चाहिए।

न्यूज़ सोर्स : अदनान खान एडिटर इन चीफ IND28