बसंत पंचमी पर एकीकृत शासकीय माध्यमिक शाला निसद्दीखेड़ा में हुई सरस्वती पूजन
सतीश मैथिल सांचेत रायसेन। (IND28.COM हर खबर पर पैनी नज़र)
बसंत पंचमी के पावन पर्व पर एकीकृत शासकीय माध्यमिक शाला निसद्दीखेड़ा में पूर्व सरपंच बालगिरी गोस्वामी, सरपंच पुष्पेंद्र सिंह बघेल एवं शाला प्रभारी ब्रम्हा शर्मा ,सभी शिक्षक एवं छात्र/छात्राओं ने बसंत पंचमी के पावन पर्व पर मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर प्रसादी वितरण किया गया। एवं जिन बच्चों का जन्मदिन था उनको तिलक एवं पुष्प माला, व मिष्ठान खिलाकर जन्मदिन मनाया गया।