बारिश में बह गई थी पुलिया की मिट्टी, जिम्मेदारों की उदासीनता के चलते ग्रामीणों ने खुद उठाया मरम्मत का बीड़ा
अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)
रायसेन जिले के सांची विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत नरखेड़ा के खेड़ा गांव में पहली बारिश में नाले पर बनी पुलिया की मिट्टी बह जाने से ग्रामीणों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। तेज बहाव में पुलिया की मिट्टी बह जाने के कारण किसान अपने खेतों में ट्रैक्टर और हार्वेस्टर नहीं ले जा पा रहे हैं, जिससे धान की फसल कटाई प्रभावित हो रही है। ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने कई बार शिकायत की, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई कदम नहीं उठाया गया। प्रशासन की उदासीनता को देखते हुए अब ग्रामीणों ने खुद चंदा एकत्रित कर पुलिया को ठीक करने का निर्णय लिया है। उनका कहना है कि अगर जल्द ही पुलिया की मरम्मत नहीं की गई, तो उनकी फसलें बर्बाद हो जाएंगी। खेतों तक पहुंचने का कोई रास्ता न होने से फसल घर तक लाना भी मुश्किल हो जाएगा।प्रशासन की उदासीनता से नाराज ग्रामीणों का कहना है कि वे खुद ही अपनी समस्याओं का समाधान करेंगे, ताकि उनकी मेहनत की कमाई और फसल बर्बाद होने से बच सके।