अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)

जिले में लगातार हो रही बारिश के चलते नदी-नालों का जल स्तर तेजी से बढ़ रहा है। इसी को ध्यान में रखते हुए थाना सलामतपुर अंतर्गत दीवानगंज चौकी पुलिस ने सतर्कता बरतते हुए घोड़ापछाड़ नदी पुल पर चेतावनी के बैनर लगाए हैं और लोगों को पुल पर पानी होने पर नदी पार नहीं करने की हिदायत भी दी है। जानकारी के अनुसार, बारिश के दौरान अक्सर लोग जान जोखिम में डालकर उफनती नदियों को पार करने की कोशिश करते हैं, जिससे कई बार बड़े हादसे हो जाते हैं। इन्हीं संभावित हादसों को रोकने के उद्देश्य से थाना प्रभारी दिनेश रघुवंशी के मार्गदर्शन में दीवानगंज चौकी प्रभारी एएसआई सुनील शर्मा व पुलिस स्टाफ द्वारा मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाइश दी गई कि पानी अधिक होने की स्थिति में पुल पार न करें। पुल पर स्पष्ट चेतावनी वाले बैनर लगाए गए हैं, जिनमें लोगों से अपील की गई है कि वे सुरक्षित रास्तों का ही उपयोग करें और प्रशासन के निर्देशों का पालन करें। पुलिस द्वारा की गई इस त्वरित एवं जागरूकता भरी पहल की स्थानीय लोगों ने सराहना की है। प्रशासन ने भी जनता से अपील की है कि बारिश के मौसम में अनावश्यक रूप से नदी-नालों को पार न करें और किसी भी आपात स्थिति में पुलिस या प्रशासन को तुरंत सूचित करें।

पिछले वर्ष उफनती घोड़ापछाड़ नदी को पार करने युवक ने लगाई थी छलांग, 2 दिन में मिला था शव--पिछले वर्ष ही घोड़ापछाड़ नदी में अपनी बुआ के घर झुंडखो गांव जा रहे युवक ने नदी के पुल पर पानी होने के बाद भी छलांग लगा दी थी। जबकि लोगों ने युवक को रोकने के काफी प्रयास किए थे मगर उसने किसी की एक न सुनी थी और नदी में छलांग लगा दी । और नदी के बहाव में बह गया था। छलांग लगाकर कूदे युवक मनोज धानक पिता गुड्डू धानक उम्र 20 वर्ष का शव 2 दिन बाद घटनास्थल से दो किलोमीटर दूर मिला था। एसडीआरएफ की टीम और सलामतपुर पुलिस का बल सहित प्रशासनिक अधिकारी लगातार शव को ढूढने के प्रयास कर रहे थे। और रेस्क्यू अभियान निरंतर जारी था। दो दिन बाद युवक का शव घटनास्थल से 2 किलोमीटर दूर रेलवे पुल के पास लांबाखेड़ा घोड़ापछाड़ नदी में मिला था। सलामतपुर पुलिस ने मर्ग का मामला कायमकर शव को सांची सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के उपरांत परिजनों को सौंप दिया था। इन्ही घटनाओं से सबक लेते हुए पुलिस ने इस वर्ष अभी से ही स्थानीय रहवासियों को जागरूक करना शुरू कर दिया है।

न्यूज़ सोर्स : अदनान खान एडिटर इन चीफ IND28