सतीश मैथिल/अभिषेक लोधी सांचेत रायसेन। (IND28.COM हर खबर पर पैनी नज़र)

आजाद अध्यापक शिक्षक संघ मध्य प्रदेश की प्रांतीय बैठक संघ के प्रदेश अध्यक्ष भरत पटेल के नेतृत्व में 25 फरवरी को भोपाल में आयोजित हो रही है। आजाद अध्यापक शिक्षक संघ मध्य प्रदेश के समस्त पदाधिकारी, आजाद संघ से जुड़े प्रत्येक आजीवन सदस्य एवं प्रदेश के समस्त अध्यापक शिक्षक संवर्ग के सक्रिय साथियों से इस बैठक में अवश्य उपस्थित होने का अनुरोध किया गया है। विधानसभा चुनाव के बाद संगठन का यह पहला समागम है। आजाद अध्यापक संघ के वरिष्ठ शिक्षक राजेंद्र बघेल ने समस्त साथियों से उपस्थित रहने की अपील की जा रही है। आजाद अध्यापक शिक्षक संघ मध्य प्रदेश की प्रांतीय बैठक दोपहर 12 बजे काकुल होटल, अनंत श्री अस्पताल के पास, भेल गेट नंबर 1, इंद्रपुरी रायसेन रोड भोपाल में आयोजित होगी।

 

न्यूज़ सोर्स : IND28.COM