आगामी त्योहारों को लेकर थाना सलामतपुर में आयोजित हुई शांति समिति की बैठक
अदनान खान सलामतपुर रायसेन। एडिटर इन चीफ IND28.COM
रविवार को थाना सलामतपुर में सांची नायब तहसीलदार नियति साहू और थाना प्रभारी दिनेश सिंह रघुवंशी और दीवानगंज चौकी प्रभारी बीरबल सिंह की उपस्थिति में शांति समिति की बैठक का आयोजन थाना परिसर में किया गया। शांति समिति की बैठक में कस्बा तथा आसपास के ग्रामों के वरिष्ठ गणमान्य नागरिक, हिंदू मुस्लिम त्योहार कमेटी के अध्यक्ष व नगर सुरक्षा समिति के सदस्य उपस्थित हुए। और आने वाले आगामी त्यौहार गणेश चतुर्थी, गणेश अनंत चतुर्थी, ईद मिलान उन नवी एवं अन्य त्यौहारों को दोनों समुदायों द्वारा आपसी भाईचारे के साथ मिलकर शांति पूर्ण तथा सौहाद्र के साथ मनाने का निर्णय लिया गया। बैठक में प्रमुख रूप से सरपंच प्रतिनिधि शेर सिंह राजपूत, रातातलाई सरपंच रघुवीर सिंह मीणा, गंगाराम चौकसे, वरिष्ठ कांग्रेस नेता बबलू पठान, विमल जैन, पूर्व सरपंच मूलचंद यादव, बल्लभदास अग्रवाल, श्रवण मालवीय, किशन मीणा, मकसूद मंसूरी, ज़हीर मंसूरी, राकेश बिल्लोरे, संजीव यादव, रीतेश अग्रवाल, दीपक मीणा, रूपेश यादव, लालजीराम चौकसे तथा कस्बे के अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।