अदनान खान रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28.COM हर खबर पर पैनी नज़र)
राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग नई दिल्ली द्वारा जिले में बाल दुर्व्यापार एवं अन्य बाल अधिकारों के उल्लंघन के शिकार बच्चों और परिवारों को विभिन्न योजनाओं के साथ जोड़ने के लिए सेवा भारती मध्य भारत के माध्यम से आज सांची और दीवानगंज में आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो की अध्यक्षता में सेवा भारती व जिला प्रशासन रायसेन के सहयोग से जोखिमग्रस्त परिवारों की मैपिंग के आधार पर बच्चों व परिवारों को भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं से जोड़ने हेतु शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में लगभग 600 से अधिक व्यक्तिगत मामले प्राप्त हुए। आयोग के अध्यक्ष द्वारा बच्चों तथा परिजनों से स्वयं चर्चा करते हुए जानकारी ली गई और मौके पर ही उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित कर भारत सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किए जाने की प्रक्रिया प्रारम्भ कराई गई। शिविर में स्टॉल लगाकर आधार कार्डए आयुष्मान भारतए समग्र आईडीए बैंक खाताए जन्म प्रमाण पत्र और मेडीकल बोर्ड द्वारा निःशक्तता पेंशन एवं स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का निवारण किया गया।

 

न्यूज़ सोर्स : अदनान खान एडिटर इन चीफ IND28.COM