सांची में संघमित्रा पत्रकार संघ की बैठक आयोजित
अदनान खान सांची रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28.COM हर खबर पर पैनी नज़र)
रविवार को संघमित्रा पत्रकार संघ की बैठक सांची में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता दिनेश जोशी ने की। बैठक में जिला रायसेन की कार्यकारिणी का गठन भी किया गया। इसके साथ ही बैठक में अनुशासन समिति का गठन किया गया। अनेक प्रस्ताव पारित किए गए।संघमित्रा पत्रकार संघ कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार नगर के जैन रेस्टोरेंट में रविवार 11 बजे से दोपहर दो बजे तक संघमित्रा पत्रकार संघ की बैठक आयोजित हुई। इस बैठक की अध्यक्षता दिनेश जोशी ने की। इस बैठक में जाने-माने समाजसेवी कमल किशोर पटेल को संगठन का संरक्षक मनोनीत किया गया। तथा उनका स्वागत किया गया। साथ ही इस बैठक में अनुशासन का पालन करने एक अनुशासन समिति का गठन किया गया है। इस अनुशासन समिति में कमल किशोर पटेल, जीवन सिंह राजपूत, देवेन्द्र तिवारी, शिवनारायण शर्मा विदिशा, उपेंद्र गौतम रायसेन को सदस्यों से अनुशासित रहने जिम्मेदारी सौंपी गई। साथ ही बैठक में जो पत्रकार राजनीति से जुड़े हुए हैं। उनसे आग्रह किया गया कि संगठन से राजनीति को दूर रखा जाए। जिससे पत्रकारिता की निष्पक्षता बनी रहे । इस बैठक में यह प्रस्ताव भी पारित किया गया कि सदस्यता शुल्क में वृद्धि की जाए। अरुण शैंडे जिला अध्यक्ष ने प्रस्ताव रखा कि महीने में एक बार जिले भर का दौरा किया जाए। जिससे सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से पारित कर दिया । जितेन्द्र शर्मा के प्रस्ताव को सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से पारित किया कि आपसी मतभेद संगठन से न जोड़ें जाये।जिला अध्यक्ष श्री शैंडे ने जिला कार्यकारिणी का गठन करते हुए संगठन को अवगत कराया जिला कार्यकारिणी में अध्यक्ष अरुण कुमार शैंडे उपाध्यक्ष नसीम अली दीवानगंज एवं उपाध्यक्ष जितेन्द्र शर्मा सांची, महासचिव मलखान सिंह रावत रायसेन, जिला सचिव मुकेश साहू दीवानगंज, कोषाध्यक्ष पद पर वसीम कुरैशी सांची, सदस्य हुकुम सिंह तेकाम एवं भुवनेश्वर कुशवाह की नियुक्ति की गई। इस कार्यकारिणी में नियुक्त सदस्यों को बधाई दी गई। तथा संगठन के वरिष्ठ सदस्य व अधिमान्य पत्रकार अदनान खान सलामतपुर को भोपाल सीहोर में संगठन की गतिविधियों को आगे बढ़ाने जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस अवसर पर संगठन अध्यक्ष नसीम खान ने सभी उपस्थित सदस्यों को संगठन की गतिविधियों से अवगत कराया एवं संगठन द्वारा किए जाने वाले कार्य से अवगत कराया इस अवसर पर राम शर्मा, मंटू कृपालसिंह राजपूत, अतेंद्र यादव, उपेंद्र गौतम, दिनेश जोशी, शिवनारायण शर्मा, नसीम खान, जितेन्द्र शर्मा, जीवन सिंह राजपूत, देवेन्द्र तिवारी, अदनान खान, वसीम कुरैशी, हुकुम सिंह तेकाम, अरुण कुमार शैंडे, मलखान सिंह रावत, भुवनेश्वर कुशवाह सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।