10 बजे के बाद बजे डीजे तो होगी ज़ब्त की कार्रवाई, थाने में डीजे संचालकों की बैठक
अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28.COM हर खबर पर पैनी नज़र)
थाना परिसर में थाना प्रभारी दिनेश सिंह रघुवंशी के नेतृत्व में क्षेत्र भर के डीजे संचालकों के साथ बैठक की गई। बैठक में थाना प्रभारी दिनेश सिंह रघुवंशी ने सभी डीजे संचालकों को नोटिस दिए हैं। जिसमें डीजे संचालकों को शासन द्वारा निर्धारित आवाज व समय सीमा के अंतर्गत डीजे बजाने की स्पष्ट रूप से हिदायत दी गई है। उन्होंने कहा कि उक्त निर्देश का पालन नहीं करने वाले चालकों पर डीजे ज़ब्त कर कार्रवाई की जाएगी। क्षेत्र के सभी डीजे संचालकों को स्पष्ट रूप से यह निर्देश दिया गया है कि रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक लाउडस्पीकर और डीजे बजाने पर पाबंदी रहेगी। सार्वजनिक स्थान या निजी स्थान पर 60 डेसिबल से अधिक का ध्वनि नहीं होगा। शासन के नियमों का पालन नहीं करने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी इस मौके पर क्षेत्र भर के डीजे संचालक मौके पर मौजूद रहे।