दीवानगंज पुलिस चौकी में शांति समिति की बैठक आयोजित
-होली रंगपंचमी का त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की
अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28.COM हर खबर पर पैनी नज़र)
सलामतपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत दीवानगंज पुलिस चौकी परिसर में शुक्रवार शाम के समय शांति समिति की बैठक आयोजित हुई। इस बैठक में सांची नायब तहसीलदार नियति साहू, सलामतपुर थाना प्रभारी दिनेश सिंह रघुवंशी, चौकी प्रभारी बीरबल सिंह सहित क्षेत्र के गणमान्य नागरिक मौजूद थे। इस दौरान आगामी त्योहार होली व रंग-पंचमी को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने पर चर्चा की। पुलिस प्रशासन ने त्यौहारों को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की लोगों से अपील की है। इस दौरान लोगों ने अपने-अपने सुझाव दिए।