त्यौहारों के मद्देनजर थाना प्रांगण में आयोजित हुई शांति समिति की बैठक

-थाना प्रभारी ने की आपसी भाई चारे के साथ त्यौहार मनाने की अपील
अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)
बुधवार को थाना परिसर में त्यौहारों के मद्देनजर शांति समिति की बैठक का आयोजन सांची अतिरिक्त तहसीलदार नियति साहू और थाना प्रभारी दिनेश सिंह रघुवंशी की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम में हिन्दू उत्सव समिति अध्यक्ष शेर सिंह राजपूत, मुस्लिम त्यौहार कमेटी अध्यक्ष मकसूद मंसूरी, भाजपा मंडल अध्यक्ष रितेश अग्रवाल, श्रवण मालवीय, किशन मीणा, प्रदीप यादव, संजीव यादव, प्रीतम मालवीय, रूपेश यादव सहित कस्बा तथा आसपास के ग्रामों के वरिष्ठ गणमान्य नागरिक व नगर रक्षा समिति और ग्राम रक्षा समिति के सदस्य भी मौजूद रहे। आगामी त्यौहार रमज़ान, धुलेड़ी, होलिका दहन, होली, रंगपंचमी, ईद और चैत्र नवबर्ष का त्यौहार आपसी भाई चारे और शांति पूर्ण तरीक़े के साथ मनाया जाएगा। अतिरिक्त तहसीलदार नियति साहू और थाना प्रभारी दिनेश सिंह रघुवंशी ने कहा कि शांति समिति बैठक में हुई चर्चा और सुझावों को अधिकारियों के संज्ञान में लाकर समस्याओं व सुझाव को पूरा करने का प्रयास किया जाएगा। और सभी से आगामी त्यौहारों रमज़ान, होली, रंगपंचमी और ईद को शांति पूर्ण तरीके से मनाने की बात कही।