शांति समिति की बैठक में ग्रामीण बोले क्षेत्र में फायर ब्रिगेड की व्यवस्था हो, तेज़ रफ़्तार वाहनों पर हो कार्रवाई
-फायर ब्रिगेड नही होने से आगजनी की घटना में समय पर नही मिलती मदद
-त्यौहारों के मद्देनजर थाना प्रांगण में आयोजित की थी शांति समिति की बैठक
अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28.COM हर खबर पर पैनी नज़र)
रविवार को थाना परिसर में त्यौहारों के मद्देनजर शांति समिति की बैठक का आयोजन सांची नायब तहसीलदार नियति साहू और थाना प्रभारी दिनेश सिंह रघुवंशी की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम में सुनारी सरपंच प्रतिनिधि शेर सिंह पटेल, गंगाराम चौकसे, बबलू पठान, एडवोकेट विमल जैन, बल्लभदास अग्रवाल, श्रवण मालवीय, मकसूद मंसूरी, चिंटू जैन, प्रदीप यादव, हरीश मालवीया, संजीव यादव, रीतेश अग्रवाल सहित कस्बे के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। शांति समिति की बैठक में सरपंच प्रतिनिधि शेर सिंह राजपूत और बबलू पठान ने क्षेत्र में फायर ब्रिगेड की व्यवस्था करने को लेकर सुझाव दिया। उन्होंने बताया कि गर्मी के मौसम के चलते क्षेत्र में आगजनी की घटनाएं बढ़ जाती हैं। हादसों के समय फायर ब्रिगेड सांची या रायसेन से सलामतपुर आती है। जिसमें काफी समय लग जाता है। देरी की वजह से किसानों का भारी नुकसान हो जाता है। उन्होंने कहा कि शनिवार को कस्बे में हुई आगजनी की घटना में किसान की गेंहू की खड़ी फसल में आग लग गई थी। वो तो स्थानीय रहवासियों की मदद से समय रहते आग पर काबू पा लिया गया था। वरना फायर ब्रिगेड तो आग बुझने के बाद मौके पर पहुंच सकी थी। वहीं श्रवण मालवीय, चिंटू जैन और हरीश मालवीय ने सुझाव दिया कि स्टेट हाइवे 18 के अंधे मोड़ खत्म करके सड़क को फोर लाइन करने की बात रखी। उन्होंने कहा कि इसकी वजह से क्षेत्र में आए दिन गंभीर हादसे हो रहे हैं। और कई लोग इस हादसे में अपनी जान भी गंवा चुके हैं। शासन प्रशासन को इस और शीघ्र ध्यान देना चाहिए। वहीं प्रदीप यादव, मकसूद मंसूरी और रीतेश अग्रवाल ने कहा कि आगामी त्यौहार होली, रंगपंचमी, रमज़ान और ईद का त्यौहार आपसी भाई चारे और शांति पूर्ण तरीक़े के साथ मनाया जाएगा। नायब तहसीलदार नियति साहू और थाना प्रभारी दिनेश सिंह रघुवंशी ने कहा कि शांति समिति बैठक में हुई चर्चा और सुझावों को अधिकारियों के संज्ञान में लाकर समस्याओं व सुझाव को पूरा करने का प्रयास किया जाएगा। और सभी से आगामी त्यौहारों होली, रंगपंचमी, रमज़ान और ईद को शांति पूर्ण तरीके से मनाने की बात कही।