दीवानगंज और पगनेश्वर सहकारी संस्था की वार्षिक बैठक आयोजित
अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28 हर ख़बर पर पैनी नज़र)
कृषक सेवा सहकारी संस्था पगनेश्वर और दीवानगंज की वार्षिक आम सभा की बैठक शनिवार को संस्था कार्यालयों में आयोजित की गई। जो पूर्ण रूप से सफल रही। पगनेश्वर आमसभा में सहकारी संस्था प्रबंधक नवल सिंह मेहरा ने संस्था का वार्षिक लेखा जोखा किसानों के सामने प्रस्तुत किया। इस बैठक में संस्था का समस्त स्टॉफ व गांव के अंशधारी सदस्य भी मौजूद रहे। इस बैठक में पगनेश्वर संस्था प्रबंधक मौजूद रहे। वहीं दीवानगंज सहकारी समिति में भी वार्षिक बैठक का आयोजन समिति के प्रबंधक देवेन्द्र सिंह मीणा की मौजूदगी में किया गया। इस दौरान अन्य कृषक भी उपस्थित रहे। वहीं आम सभा में आए क्षेत्र के किसानों ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सहकारी संस्था प्रबंधक के प्रयासों के चलते हमेशा ही रायसेन जिले में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सम्मानित होती रही है। दीवानगंज और पगनेश्वर समितियों की बैठक पूर्ण रूप से सफल रही।