त्योहारों के मद्देनजर थाना प्रभारी ने डीजे संचालकों की बैठक आयोजित कर दिए दिशा निर्देश
सलामतपुर रायसेन से अदनान खान। प्रधान संपादक IND28.COM
मंगलवार को थाना सलामतपुर प्रांगण में थाना प्रभारी देवेन्द्र पाल सिंह ने होली, रंगपंचमी त्योहारों के चलते डीजे संचालकों की बैठक आयोजित कर दिशा निर्देश दिए। बैठक में दीवानगंज चौकी प्रभारी बीरबल सिंह के साथ ही गंगा डीजे के संचालक लक्ष्मण, बालाजी डीजे के संचालक देवेन्द्र राजपूत व कृष्णा डीजे के संचालक रोहित पाल और राजकुमार मोजूद थे। थाना प्रभारी ने सभी को हिदायत दी है कि त्योहारों के साथ-साथ बच्चों की बोर्ड परीक्षा भी चल रही है। इसीलिए तेज़ आवाज़ में डीजे नही बजाने, साउंड के बड़े स्पीकर कहीं भी रखकर नही बजाने सहित अन्य दिशा निर्देश दिए हैं। डीजे संचालको ने भी आश्वासन दिया है कि उनकी वजह से बच्चों व अन्य ग्रामीणों को किसी भी तरह की परेशानियों का सामना नही करना पड़ेगा इस बात का वह विशेष ध्यान रखेंगे।