जनपद पंचायत ओबेदुल्लागंज में सीएम इंटर्न के साथ बैठक आयोजित
अदनान खान ओबेदुल्लागंज रायसेन। एडिटर इन चीफ IND28.COM
जनपद पंचायत ओबेदुल्लागंज में सीएम इंटर्न के साथ मंगलवार को बैठक आयोजित हुई। जिसमें ब्लॉक की पंचायतों में समस्याओं, रुके कार्य आदि को लेकर चर्चा की गई। वा कार्यों की प्रशंशा भी हुई। बैठक में एसडीएम प्रमोद गुर्जर, जनपद पंचायत सीईओ संजय अग्रवाल , सहायक यंत्री पीएचई प्रांजलि राय सहित सभी जनसेवा मित्र प्रशांत चौहान, सौरभ चौहान, शुभम साहू, रवि कुमार, शीतल, नितिशा पटेल, करिश्मा, अनिकेत, महेश, रूपेश, जुनेद, कल्पना, सचिन, सिद्धार्थ उपस्थित रहे।