मध्यान्ह भोजन क्रियान्वयन और शैक्षणिक गुणवत्ता में कमी मिलने पर होगी कार्रवाई: जिला पंचायत CEO
-जिला पंचायत सीईओ ने डीपीएमयू बैठक में अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश
अदनान खान रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28.COM हर खबर पर पैनी नज़र)
जिला पंचायत सभाकक्ष में 06 फरवरी को जिला पंचायत सीईओ अंजू पवन भदौरिया की अध्यक्षता में डीपीएमयू बैठक आयोजित की गई। जिसमें जिला पंचायत सीईओ ने निपुण भारत अभियान, प्रधानमंत्री पोषण शक्ति मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम, गणवेश वितरण, एफएलएन मेन्टरिंग एप तथा एफएलएन मेला, पाठ्यपुस्तक वितरण, सायकिल वितरण तथा नव भारत साक्षरता अभियान सहित गतिविधियों की विस्तृत समीक्षा कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में जिला परियोजना समन्वयक, सहायक परियोजना समन्वयक, निपुण प्रोफेशनल्स, बीआरसीसी, बीएसी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।जिला पंचायत सीईओ अंजू पवन भदौरिया ने निपुण भारत अभियान की समीक्षा करते हुए कहा कि निपुण लक्ष्य प्राप्त करने के लिए एफएलएन के माध्यम से गुणवत्तापूर्ण शिक्षण कार्य कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने बीआरसीसी, बीएसी तथा सीएसी को निर्देश देते हुए कहा कि अपने-अपने क्षेत्र के स्कूलों का सतत् भ्रमण कर यह सुनिश्चित करें स्कूल समय पर खुले, शिक्षक नियमित आएं और बच्चों को बेहतर शिक्षा मिले। जिले को निपुण बनाने हेतु लक्ष्य अनुसार कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।बैठक में जिला पंचायत सीईओ ने कहा कि शिक्षक की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी होती है। लेकिन विगत दिनों अनेक ग्रामों में शासकीय स्कूलों के निरीक्षण के दौरान कई जगह खामियां मिली हैं। स्कूल समय पर नहीं खुलने, समय से पहले बंद होने, शिक्षकों के नियमित नहीं आने और शैक्षणिक कार्य में रूचि नहीं लेना पाया गया। इसके अलावा मध्यान्ह भोजन वितरण ठीक से नहीं होना भी पाया गया। जिस पर संबंधितों के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी। यह लापरवाही और उदासीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।प्रधानमंत्री पोषण शक्ति मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम की समीक्षा के दौरान उन्होंने स्कूलों में मध्यान्ह भोजन का सतत् निरीक्षण किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन पोर्टल पर इन्ट्री की जाए। शिक्षक नियमित रूप से वितरण का मैसेज भेजें। वहीं खाद्यान्न उठाव में लापरवाही होने पर संबंधितों के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने आगामी 05 दिवस में खाद्यान्न उठाव शत-प्रतिशत करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बच्चों को निर्धारित मीनू अनुसार नियमित मध्यान्ह भोजन का वितरण सुनिश्चित हों। बच्चों को वितरित किए जा रहे मध्यान्ह भोजन का सैम्पल या नमूना टिफिन में सुरक्षित भी रखा जाए। बैठक में गणवेश वितरण, एफएलएन मेन्टरिंग एप तथा एफएलएन मेला, पाठ्यपुस्तक वितरण, सायकिल वितरण तथा नव भारत साक्षरता अभियान सहित गतिविधियों की विस्तृत समीक्षा की गई। सीईओ ने किसी भी प्रकार की लापरवाही पर संबंधित शिक्षक एवं संबंधित मॉनिटर कर्ता नोडल जनशिक्षकों के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए।