सलामतपुर में विहिप बजरंगदल की जिला बैठक आयोजित
अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)
सोमवार को कस्बे में विहिप बजरंगदल की जिला बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक माता मंदिर में सम्पन्न हुई। बैठक प्रांत संगठन मंत्री सुरेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में रखी गई थी। बैठक में आगामी कार्यक्रमों जिसमें बाबा बूढ़ा अमरनाथ यात्रा में जाने वाले कार्यकर्ताओं की सूची और स्थापना दिवस पर रायसेन जिले के प्रखंड खंड एवं ग्रामों में आयोजित कार्यक्रमों की विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। इस दौरान बैठक में विभाग मंत्री मलखान सिंह, विभाग सह मंत्री दौलत लोंगवानी, जिला मंत्री बद्री प्रसाद, जिला उपाध्यक्ष गोपाल राठौर, प्रखंड अध्यक्ष अनूप अग्रवाल, प्रखंड मंत्री निर्भय विश्वकर्मा, नीलेश शर्मा और विकास रायकवार शामिल रहे।