साउंड संचालकों की बैठक बुलाई, दिए दिशा निर्देश
सतीश मैथिल सांचेत रायसेन। (IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)
नकतरा पुलिस चौकी में बुधवार को क्षेत्र के साउंड संचालकों की बैठक बुलाई गई। इस दौरान ग्राम नकतरा, सांचेत, नरवर के डीजे साउण्ड संचालक मौजूद रहे । बैठक में पुलिस चौकी प्रभारी हरिओम राणा द्वारा आगामी त्योहारों को देखते हुए उपस्थित साउंड संचालकों को शासन व सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के हिसाब से समझाइश दी गई।