सहकारी संस्था सांची की वार्षिक आमसभा बैठक संपन्न, किसानों के सामने रखा लेखा जोखा
अदनान खान सांची रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)
रायसेन जिले के सहकारी संस्थाओं में वार्षिक आम सभाओं का आयोजन हो रहा है। जिसमें साल भर का लेखा जोखा किसानों के सामने रखा जाता है । इसी कड़ी में कृषक सेवा सहकारी संस्था सांची की वार्षिक आम सभा की बैठक संस्था कार्यालय में आयोजित की गई। जो पूर्ण रूप से सफल रही।आमसभा में सहकारी संस्था प्रबंधक नरेश राजपूत ने संस्था का वार्षिक लेखा जोखा किसानों के सामने प्रस्तुत किया। इस बैठक में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक सांची के मैनेजर ईमरान जाफरी सहित संस्था का समस्त स्टॉफ व गांव के अंशधारी सदस्य भी मौजूद रहे। इस बैठक में सहकारी संस्था के भंवरलाल लोधी, जितेंद्र राजपूत, चेतन सक्सेना, मोती सिंह, भगवान सिंह, प्रिंस जैन, वीरेंद्र राजपूत सहित अन्य कृषक उपस्थित रहे। वहीं आम सभा में आए क्षेत्र के किसानों ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सांची सहकारी संस्था प्रबंधक नरेश राजपूत के प्रयासों के चलते हमेशा ही रायसेन जिले में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सम्मानित होती रही है। और संस्था सदैव किसानों का सहयोग करती है। अभी कुछ समय पूर्व ही सांची समिति प्रबंधक नरेश राजपूत को रायसेन कलेक्टर अरविंद दुबे ने उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मान भी किया था।