चल समारोह में बिजली लाईनों पर डग्गे डालकर ना निकाले झांकी:थाना प्रभारी
-आगामी त्यौहारों को लेकर सलामतपुर थाने में आयोजित हुई शांति समिति की बैठक
अदनान खान सलामतपुर रायसेन। एडिटर इन चीफ IND28 हर खबर पर पैनी नज़र
आगामी त्यौहारों श्री दुर्गा उत्सव, नवरात्रि, दशहरा एवं अन्य त्यौहारों के मद्देनजर स्थानीय थाना प्रांगण में शांति समिति की बैठक रायसेन एसडीओपी प्रतिभा शर्मा, सांची अतिरिक्त तहसीलदार नियति साहू और थाना प्रभारी दिनेश सिंह रघुवंशी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में सदस्यों, झांकी अध्यक्षों सहित सभी समुदायों के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। जिनमें सुनारी सरपंच प्रतिनिधि शेर सिंह राजपूत, बबलू पठान, बल्लभदास अग्रवाल, श्रवण मालवीय, शक्ति सिंह तोमर, नीरज जैन बंटी भैया, संजीव यादव, रूपेश यादव, मकसूद मंसूरी, गोपाल कुशवाह, गोपाल राठौर, राजेश लोधी, ज़हीर मंसूरी, वरिष्ठ पत्रकार अदनान खान मुख्यरूप से मौजूद थे। बैठक में थाना प्रभारी दिनेश सिंह रघुवंशी ने सदस्यों से जानकारी ली कि नवरात्रि पर्व के दौरान नगर के अलग- अलग स्थानों में कितनी प्रतिमाओं की स्थापना की जाएगी। और प्रतिमाओं के विसर्जन स्थल व दशहरा पर्व पर रावण दहन संबंधित चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि सभी लोग आपसी भाई चारे के साथ मिलजुल कर त्यौहार मनाए। वहीं थाना प्रभारी ने झांकी समिति अध्यक्षों से बोले कि झांकी चल समारोह के दौरान बिजली के तारों पर डग्गे ना डाले और जनरेटर से बिजली की व्यवस्था करें। जिस पर समिति सदस्यों ने आपत्ति लेते हुए मना कर दिया कि इतने अधिक संख्या में जनरेटर की व्यवस्था नही हो सकती। वहीं विसर्जन घाटों पर क्रेन मशीन की व्यवस्था करने की भी मांग की गई।
सलामतपुर पुलिस ने दिए हैं झांकी व चल समारोह समिति को यह दिशा निर्देश---झांकी पंडाल में दो व्यक्ति परमानेंट रहेंगे, झांकी पंडाल में पानी की बाल्टी व रेत की वाल्टी हमेशा भरी हुई स्थिति में रहेगी,झांकी पंडाल में धार्मिक, भजन, कीर्तन, व मंत्रोचार ही हो, झांकी पंडाल में भड़काऊ भाषण व गाने जो संस्कृति के विरूध्य हो नहीं चलाएं, झांकी समिति के प्रत्येक सदस्य का मोबाइल नंबर व पूर्ण जानकारी एक पेपर में लिखी हुई हो थाने को उपलब्ध कराएं, झांकी पंडाल के लिए वैध बिजली कनैक्शन लें, झांकी पंडाल में लोहे के पाइप पर लाइट के वायर न बांधे व सावधानी बरतें, झांकी चल समारोह के दौरान अपना स्वंम का जनरेटर रखें बिजली की लाइन पर डग्गे ना डालें, विसर्जन स्थल की जानकारी झांकी विसर्जन होने से पूर्वे थाने पर दे दें और कोई भी झांकी में शराब का सेवन न करे यदि कोई वाद विवाद होता है तो झांकी समिति की जबावदारी होगी ।