सतीश मैथिल सांचेत रायसेन। (IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)

सिलवानी के विश्वकर्मा मैरिज गार्डन में शुक्रवार को विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल की जिला बैठक संपन्न हुई। जिसमें आगामी कार्यक्रम को लेकर चर्चा की गई ।सर्वप्रथम भगवान के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर बैठक की शुभारंभ किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए प्रांत सह मंत्री गोपाल सोनी ने कहा कि पिछले दिनों विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के द्वारा जो कार्यक्रम रखे गए। जिसमें सभी ने पूर्ण सहयोग किया। इसके लिए आप सभी को धन्यवाद जैसा कि हम बता दें कि हमें आज समाज को जगाने का काम करना है। समाज को जगाने के काम में आज विश्व हिंदू परिषद आरएसएस बजरंग दल मुख्य रूप से सामने रहता है क्योंकि हमें मालूम है कि जिन आता ताई शक्तियों से हमें मुकाबला करना है उसके लिए हमें पूरी तैयारी करना जरूरी है बिना तैयारी के हम किसी भी लक्ष्य को पाने के काबिल नहीं रहते आज हम देख रहे हैं। अधिकतर लोग अपने पद से भटक रहे । जिनको अपने कर्तव्य के प्रति जागरूक करने के लिए हम सभी को मेहनत करना पड़े साथी हम देख रहे हैं कि इसलिए कई वर्षों से इस्लामी देशों ने अपना लक्ष्य पूरा करने में कोई कमी दिखाई नहीं दे रही है। यहां एक और बांग्लादेश भारत का हिस्सा था लेकिन उन्होंने अपने मंसूबे के अनुसार बांग्लादेश को अलग कर अपने मंसूओं को पूरा किया और आज वहां पर हिंदुओं की क्या हालत हो रही है यह पूरे विश्व में सभी को पता है। ऐसे में हम सभी को इस बात को भी ध्यान में रखकर चलना है कि आगामी दिनों में हमारा भारत देश भी बांग्लादेश ना बन पाए।वहीं उन्होंने बताया कि आगामी दिनों में 11 दिसंबर को शौर्य दिवस मनाना है एवं साथ ही धर्म रक्षा निधि के लिए भी आप सभी को मेहनत करना होगी। जो की 1 जनवरी से 20 जनवरी तक होगा। किसी बीच हमारा एक मुख्य कार्यक्रम भी रहेगा जो की सामाजिक समरसता कर रहेगा 15 जनवरी से 21 जनवरी तक इसको भी हमें पूरी ताकत के साथ मनाना है। सिलवानी में विश्व हिन्दू परिसद ,बजरंग दल की जिला बैठक रखी गई। जिसमें गोपाल सोनी प्रांत सह मंत्री, केशव पटेल जिला अध्यक्ष, बलवंत सिंह ठाकुर जिला मंत्री, बालमुकुंद रघुवंशी जिला सह मंत्री ,राम मूर्ति रघुवंशी जिला संयोजक, महेश नामदेव प्रदेश सदस्य मुख्य रूप से शामिल हुए ।

जिसमें आगामी कार्यक्रमों को लेकर बैठक रखी गई। एवं नवीन पदाधिकारी की घोषणा भी की गई जिनको राहुल नामदेव, नीरज जोशी ने बधाई दी। जिसमे अध्यक्ष अनिकेत पोरिया ,उपाध्यक्ष आकाश यादव,उपाध्यक्ष अनुराग राय, मंत्री हीरा कुशवाहा, सह मंत्री हरदयाल मेहरा ,सह मंत्री मोहन मालवीय सहित अन्य मौजूद रहे।

न्यूज़ सोर्स : IND28 हर खबर पर पैनी नज़र