आगामी त्यौहारों को लेकर दीवानगंज चौकी प्रभारी ने सत्ती गांव में की बैठक आयोजित

अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)
आगामी त्यौहारों को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाने के उद्देश्य से दीवानगंज चौकी प्रभारी वरुण सक्सेना ने सत्ती गांव में ग्रामीणों के साथ बैठक की। बैठक में हिंदू और मुस्लिम समुदाय के लोग उपस्थित रहे। चौकी प्रभारी ने ग्रामीणों से अपील की कि सभी लोग मिल-जुलकर त्योहार मनाएं और आपसी सौहार्द बनाए रखें। उन्होंने विशेष रूप से होली दहन के दौरान सुरक्षा उपायों पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि होली जलाने के स्थान पर बिजली तारों का विशेष ध्यान रखा जाए ताकि किसी भी तरह की दुर्घटना न हो। जो बिजली के तार अनावश्यक रूप से होली दहन स्थल से गुजर रहे हैं, उन्हे अन्य स्थान से ले जाने की बात कही, बैठक में मौजूद ग्रामीणों ने चौकी प्रभारी की बातों से सहमति जताई और आश्वासन दिया कि सभी लोग मिलकर शांतिपूर्ण वातावरण में त्यौहार मनाएंगे।