विहिप बजरंग दल की बैठक आयोजित
अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)
सोमवार को विश्व हिन्दू परिषद बजरंगदल की सांची प्रखंड बैठक ग्राम रतनपुर गिरधारी में आयोजित की गई। जिसमें ग्राम की समिति गठित हुई जिनमें अध्यक्ष मंत्री संयोजक नियुक्त किए गए। साथ में प्रखंड के भी दायित्व की घोषणा हुई एवं जिला मंत्री बद्री प्रसाद पाराशर ने संगठन से सभी को अवगत कराया। साथ ही आगामी कार्यक्रमों के विषय में चर्चा की इस बैठक में जिला रायसेन संगठन मंत्री रघुवीर सिंह दांगी जिला सह संयोजक अनूप अग्रवाल जिला सेवा प्रमुख रवि प्रजापति प्रखंड अध्यक्ष सुमेर सिंह राजपूत प्रखंड संयोजक शंभुदयाल प्रखंड उपाध्यक्ष देवेंद्र शर्मा प्रखंड सह मंत्री अंशु राजपूत रंजीत ठाकुर आजाद मीणा सचिन मीणा हेमंत यादव बबलू प्रजापति सचिन विश्वकर्मा अटल यादव पुरुषोत्तम किर को अपने अपने ग्राम का नगर अध्यक्ष नियुक्त किया गया। बैठक में आसपास क्षेत्र के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे।